लोयावाद । बिहार एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह राष्द्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वितिय पूण्यतिथि का आयोजन मंगलवार को लोयाबाद कर्मशाला मे गोमिया विधान सभा प्रभारी सह मजदूर नेता रवि चौवे के नेतृत्व मे मनाया गया i लोयावाद कर्मशाला स्थित स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के चित्र पे पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजलि दी गई । कार्यक्रम शुरु होने से पहले उपस्थित सैकडो की संख्या मे मौजूद मजदूर एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अपने सम्मानित नेता के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्वा सुमन अर्पित कि इसके पाश्चात कांग्रेस नेता रवि चौवे ने स्वर्गीय सिंह जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज स्वर्गीय राजेन्द्र बाबू के विचारो एवं उनके आदर्श को अपनाने की जरूरत है i इनके कुशल नेतृत्व के कारण ही कोलियरी क्षेत्रो मे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का बिस्तार तेजी से हुआ सिंह बाबू हमेशा मजदूरो के हितैशी रहे ऐही कारण है कि संयुक्त बिहार मे पहली बार सतेन्द्र नारायण सिंह के शासन काल मे लोक स्वास्थ एवं अभियंतरण मंत्री बने बाद मे लालू रावडी के सरकार मे भी मंत्री रहे बिहार बंटवारा के पाश्चात हेमन्त सरकार मे भी मंत्री पद को शुशोभित किए आज इस महान पुरूष के शद्वाजलि मे मुख्य रूप से एरिया पॉच के कार्मिक पर्सनल स० पी० राय साथ मै अधीक्षक अभियंता दीपक बराठ सर्वे ऑफिसर सोरूप मित्रा मोजूद थे आज के इस शद्वाजलि सभा को सफल बनाने मे गुडू मित्रा के०के० पाण्डेय राकेश सिंह चांद खान तारिक हुसैन आविद संजय चौहान प्रदीप सुधीर रबि कुमार दास एवं सैकडो मजदूर एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे