पूर्वी सिंहभूम । लाइन्स क्लब ,जमशेदपुर के सौजन्य से आर0सी0एस0 केन्द्र आमदा, राजखरसवाँ को एक ह्विल चेयर प्रदान किया गया। लाइन्स क्लाब कि ओर से समाजसेवी डॉ0 विजय मोहन तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने संयुक्त रूप सें आर0 सी0एस0 केन्द्र,आमदा के निर्देशक फादर नेलसन को एक ह्विल चेयर सौंपा। मौके पर डॉ0 राजीव ने कहा कि सभी को मिल कर कुष्ठ उन्मूलन के लिए प्रयासरत करना चाहिए। कुष्ठ रोग का सही समय पर ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
Categories: