भागलपुर। शयामानंद सिह। राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम द्वारा आज क्रेता विक्रेता की बैठक स्थानीय होटल भागलपुर में किया गया। हथकरघा बुनकरों एवं कच्चा माल आपूर्तिकर्ता ने आपस में कई बिंदुओं पर वार्ता कर आगे की रणनीति बनाई । आज के इस बैठक में बुनकरों एवं धागा बनाकर मैन्युफैक्चर करने वाले दोनों पक्षों में कई बिंदुओं पर सहमति हुई। इस बैठक का उद्देश्य था कि किस तरह से दोनों में अच्छा संबंध स्थापित हो जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सके, जिसमें धागा बने भी और बीके भी और उचित धन का भी अर्जन हो सके। वही मीडिया से बात करते हुए एनएसडीसी के शाखा प्रबंधक चंदन मनी त्रिपाठी ने कहा कि इस एनएसडीसी के तहत चलने वाले योजनाओं का लाभ बुनकर भाई ज्यादा से ज्यादा उठाएं एवं इस लाभ का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ।साथ ही उन्होंने बताया कि एनएसडीसी अपने पंजीकृत मिलों के द्वारा धागा भी आपूर्ति करती है। उसमें प्राइस सब्सिडी में 15% और ट्रांसपोर्ट सब्सिडी में 20% की छूट दी जाती है ।आज के कार्यक्रम में प्रायोजक के रूप में विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार थे ।वही आयोजक के रूप में राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा यह कार्यक्रम संचालित की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल थे।