प्रथम किस्त का भुगतान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन

चकाई जमुई |संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे | चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत अंतर्गत नावाडीह के दो दर्जन से अधिक इंदिरा आवास के लाभुकों ने प्रथम किश्त भुगतान नहीं होने से आक्रोशित होकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास योजना कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया लाभुक पवन कुमार दास सनोज कुमार दास केदार दास फुलदेव दास नारायण दास बैलून दास राजेश दास पंकज दास सुरेश दास संजय दास केदार दास तुलसी दास संदेश दास मंटू दास पवन दास ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों को आवास योजना की स्वीकृति दी गई है प्रथम किश्त की राशि भुगतान के लिए एग्रीमेंट भी हो चुका है लेकिन आवास सहायक द्वारा हम लोगों से प्रति लाभुक 15 हजार की मांग की गई है इतनी बड़ी रकम नहीं देने के कारण हम लोगों को प्रथम किश्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है और झूठा रिपोर्ट दे दिया गया है रिपोर्ट में सबों का पक्का मकान दर्शा दिया गया है जिसके कारण राशि भुगतान नहीं हो रहा है उक्त तथ्यों की जांच टीम द्वारा पूर्व में हो चुका है जिसकी जांच रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास उपलब्ध है इसके बावजूद जानबूझकर राशि भुगतान रोका रोका गया है लाभुकों ने कहा कि अगर अविलंब भुगतान नहीं हुआ तो हम लोग आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे इस दौरान सभी लाभुक दो घंटे तक कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते रहे बाद में सूचना पाकर आवास सहायक राजेश कुमार पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को समझाकर शांत कराया तथा दो दिनों के अंदर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही आवास सहायक ने घूस मांगे जाने की घटना से इन्कार किया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *