एशिया की सबसे बड़ी खदान से कोयला चोरी का वीडियो हजारों मजदूर बोरे में भरकर निकाल रहे कोयला : आईजी ने दिए जांच के आदेश

कोरबा | छत्तीसगढ़| अभिषेक शावल| एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस कोरबा की दीपका-गेवरा माइंस में संगठित रूप से कोयला चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पूर्व आईजी और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया है। कोयला चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मेदारी दी है और रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी करने वाले मजदूरों का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि यह नजारा एशिया के सबसे बड़ी कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज चल रहा है और कोयला चोरी का खुल्ला खेल चल रहा है। हजारों मजदूर और सैकड़ों गाड़ियों से खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है। यह  सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकाल कर गाड़ियों में लोड कर रहे हैं। कोयला खदान से बोरियों में कोयला निकाल कर माफियाओं को बेचते हैं मजदूर।  वायरल होने के बाद बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच के लिए उन्हें संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों की भी मदद लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बिंदु तय कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं। कोयला चोरी के इन बिंदुओं पर होगी जांच वायरल  किस खदान एवं किस जिले का है। इतनी बड़ी संख्या को खदान में प्रवेश करने से वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रहे हैं। SECL खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षाबलों एवं जिला पुलिस में कैसा तालमेल है। पूर्व में कोयला चोरी की रिपोर्ट SECL के अधिकारियों की ओर से कब-कब किस थानों में गई और उस पर पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की गई। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई। चोरी के कोयले की खरीदी करने वाले सरगना कौन-कौन हैं। वे चोरी का कोयला किसको बेच रहे हैं। कोयला चोरी के इस प्रकरण में क्या किसी अधिकारी-कर्मचारी की सहभागिता भी है।

हलाकि गेवरा दीपका कोयला खदान पर  सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए के जा रहे हैं सीएसएफ से कोबरा बटालियन अनेकों कंपनियां सुरक्षा के नाम पर सेवाएं दे रही हैं इसके बावजूद भी ऐसी से प्रबंधन के द्वारा इन सभी कंपनियों को गोद ले रखी है

 कोयला चोरी मामले पर पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा हरदी बाजार चौकी प्रभारी अभय बेस  एवं दीपका थाना प्रभारी  अविनाश सिंह को किया  लाइन अटैच |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *