लखीमपुर खीरी |संवादाता तुषार शुक्ला | जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक मितौली के फतेहपुर में बाबूराम रामेश्वर दयाल डिग्री कॉलेज के सामने से जाने वाले मार्ग पर डिग्री कॉलेज से 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मदारीपुर , भिरॉवाग्रांट व चुरईपुरवां गांव के चौराहे के बीच हमारा पेट्रोल पंप शशि औतार फिलिंग स्टेशन फ्यूल सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पेट्रोल पंप के संचालक वेद प्रकाश जी है जो गोला गोकरणनाथ के सर्वोदय नगर मोहल्ला के निवासी हैं। वेद प्रकाश जी ने आज दिन शुक्रवार दोपहर 11:00 बजे हवन पूजन कर तथा भंडारे का आयोजन कर ग्रामीणों व बच्चों को भोजन कराकर फिलिंग स्टेशन का भव्य शुभारंभ किया तथा आये हुये अतिथियों का स्वागत कर उन्हें भी भोजन कराकर आशीर्वाद लिया।
इस जगह पर वेद प्रकाश जी के फिलिंग स्टेशन शुभारंभ करने का उद्देश्य
वेद प्रकाश जी का कहना की यहां पर 9 किलोमीटर की दूरी में आस-पास कोई पेट्रोल व डीजल फिलिंग स्टेशन नहीं है जिससे यहां पर ग्रामीणों व राहगीरो को बहुत ही दिक्कत होती थी। इन दिक्कतों को देखते हुए हैं हमने इस मार्ग पर यह फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया है।
ग्रामीणों व राहगीरों का कहना
ग्रामीणों का कहना इस फिलिंग स्टेशन के लग जाने से हम लोगों का बहुत ही आराम है हम लोग 9-10 किलोमीटर दूर पेट्रोल और डीजल लेने जाते थे व राहगीरों का कहना था कि हम लोग मितौली या फतेहपुर डीजल व पेट्रोल अपने वाहनों में डाला लेते थे क्योंकि इधर कोई फ्यूल स्टेशन नहीं था अब इस फ्यूल स्टेशन लग जाने से हम सब लोग बहुत ही खुश हैं।
फिलिंग स्टेशन पर आये हुये अतिथियों व आस-पास के गांव के लोग व राहगीरों ने अपने अपने वाहनों में पेट्रोल व डीजल डलाकर मशीन का शुभारंभ किया व आज के दिन पर फिलिंग स्टेशन पर जो भी राहगीर अतिथि व आसपास के गांव के लोग व बच्चे आए थे सभी को मिष्ठान का पैकेट देखकर वहां से भेजा।
इस फिलिंग स्टेशन के शुभारंभ में आए हुए अतिथि
श्री गोरवानंद( अध्यात्मिक गुरु) , डॉ0 बृजेश तिवारी , डॉ0 मनीष श्रीवास्तव , डॉ0 प्रांजलि त्रिपाठी , डॉ0 आशीष गुप्ता , डॉ0 गीतांजलि सिंह , डॉ0 दीपक यादव , रामचंद्र माझा , वीरेंद्र कुमार (मोनू) , विक्रम सिंह , एड. रामकृष्ण चौधरी , यशपाल चौधरी , पंकज गौतम , विनोद सागर ,डॉ0 शशांकशेखर मिश्रा , डॉ0 रामलखन पाल , श्री रामस्वरूप पाल , सत्यम् शुक्ला , शानू सिंह व पत्रकार बंधु – अरिंद पाल , आशीष भारती , अखिलेश मिश्रा , राजीव दीक्षित इत्यादि लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।