गम्हरिया। यशपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिमला मुर्मू ने गुरुवार को जोर शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। यशपुर, रायबासा समेत विभिन्न गांवों में डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाताओं से क्रमांक 4 के बेल्ट छाप पर मुहर लगाने कक अपील की। उन्होंने कहा कि उनके पति रामु मुर्मू ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा एवं ईमानदारी से क्षेत्र को विकसित कर राज्य में पंचायत का मान बढ़ाया है। उस मान-सम्मान को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। इस दौरान यशपुर पंचायत क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण का प्रयास करने आदि प्राथमिकताएं गिनायी। इस अवसर पर रामु मुर्मू, कविता सोरेन, साजन महतो, लखा सिंह आदि शामिल थे।
Categories: