भागलपुर।शयामानंद सिह । भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित छोटी खंजरपुरमें देर शाम, पुराने केस को लेकर दो पक्षों में मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। वही मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से किराना दुकानदार लोकपाल शाह का कहना है, पास के ही किसी जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जिसको लेकर कुछ बदमाश उनके दुकान पर आए और केस वापस करने की बात कह कर उनसे मारपीट शुरू कर दी इसका विरोध जताने पर उन्होंने हथियार के बल पर दुकान में पड़े कैश लूट लिया। बता दें कि इससे पूर्व में भी लोकपाल शाह के घर पर जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी। वही मारपीट करने वाला गोलीबारी के आरोपी का भतीजा बताया जा रहा है। मैं दूसरे पक्ष का कहना है कि वे लोग पास में ही चाय का दुकान करते हैं जबकि उन पर लगाए गए लूटपाट और मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। घटना की जानकारी मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी आसपास के लोगों से लिया। फिलहाल पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।