जमुई बिहार | संवाददाता |चुन्ना कुमार दुबे | जमुई टाउन थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी घाट रोड में मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी सूचना के उपरांत टाउन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने मृत युवक की लाश को अस्पताल भेजा साथ ही घटनास्थल से एक खोखा और युवक का बाइक भी बरामद किया है मृत युवक की पहचान जमुई शहर के पठान चौक निवासी मोहम्मद शमशेर खान के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू खान के रूप में हुई है। वही सरेआम घटना को अंजाम देने के बाद शहर में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए हैं युवक की हत्या के सूचना के उपरांत जमुई सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मृतक की मां नयीमा खातून ने बताया कि उनके पुत्र का पैसा मोहम्मद राज के पास बकाया था जिसे वह मांगता था कुछ दिन पहले उसे तरुण उर्फ तनु से धमकी मिली थी धमकी मिलने के बाद वह घर से नहीं निकल रहा था मंगलवार की रात 9 बजे थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से निकला था तब से मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था तब देर रात हत्या की जानकारी मिली मृतक की मां नईमा खातून ने मोहम्मद राज तरुण उर्फ तनु यादव विक्की यादव शाहबाज इमरान सहित अन्य लोगों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाई है वहीं इस मामले में देर रात जमुई सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है हत्या में शामिल चिन्हित आरोपितों पहचान की जा रही है कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।