सरायकेला | धूप की बढ़ती तपिश, चलती गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर रखा है ऐसे में पिछले कई दिनों से सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव के महतो टोला में पिछले कई दिनों से चपाकल ख़राब रहने के कारण महतो टोला वासियों को स्वच्छ पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।साथ ही सौर ऊर्जा द्वारा संचालित जल मीनार पर खराब मौसम होने पर संचालित सिस्टम से जल नही चढ़ पाता है जिससे मौसम खराब रहने पर टोला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।परिणामस्वरूप टोला वासियों को दूसरे टोला से जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है।ऐसे में चापाकल की मरम्मत काफी जरूरी कार्य था।इसकी खबर जब स्थानीय समाजसेवी हेमसागर प्रधान को मिली तो उन्होंने टोला वासियों के सहयोग से उक्त चापाकल की मरम्मती हेतु संबंधित विभाग तक विधिवत तरीक़े से बात पहुँचाई।जिसपर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित सज्ञान लेते हुए खराब पड़े उक्त चापाकल की मरम्मती की गई।वर्तमान में स्थानीय निवासियों को पीने के पानी समस्या से छुटकारा मिल गया है। इसे लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने इस कार्य के लिए संबंधित विभागीय कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।