लोयला स्‍कूल तालडांगा ने नहीं दी गर्मी की छुट्टी, बच्‍चे पड़ सकते हैं बीमार

दोपहर में छुट्टी के बाद स्‍कूल से निकलते बच्‍चे

डीएसई बोले- जांच के बाद स्‍कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई

निरसा | जिले के सभी स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी दे दी गई है. वहीं, दूसरी ओर चिरकुंडा के तालडांगा स्थित लोयोला स्कूल इस भीषण गर्मी में भी बच्‍चों को स्‍कूल बुला रहा है. इससे स्‍कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्‍चे और उनके अभिभावक परेशान हैं. अभि‍भावक इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि गर्मी में बच्‍चों की तबीयत न खराब हो जाए. इससे स्‍कूल प्रबंधन के प्रति उनमें नाराजगी भी है.

अभिभावक अजय साव ने कहा कि‍ स्‍कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है. एडमिशन के समय बच्चों को मिली स्कूल डायरी में साफ लि‍खा है कि‍ 16 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इसके बावजूद बिना अभिभावकों से बात किए इस भीषण गर्मी में स्कूल को संचालित किया जा रहा है. इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर 12 तक स्‍कूल चलने से तेज धूप में घर जाते समय बच्‍चों की तबीयत खराब होने का खतरा है. उन्‍होंने जिला प्रशासन से स्कूल के खिलाफ कारवाई की मांग की. इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि‍ जिले के सभी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में यह स्‍कूल कैसे संचालित किया जा रहा है, इसकी जांच कर स्‍कूल के खिलाफ कारवाई करेंगे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *