पवन के शव को रख कतरास थाना चौक को किया जाम, जाम की वजह से आम लोगों व राहगीरों को हो रहे काफी परेशानी

0 Comments


धंदसबाद।झरिया।असलमअंसारी | कतरास के गुहीबांध के पास मामूली बात को लेकर हुई हिंसक झड़प में जिंदगी की जंग हारे पवन केशरी को इंसाफ दिलाने के लिये परिजन व पंजाबी मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये. शव को कतरास थाना चौक को चारों तरफ से जाम कर दिया गया है. टेंट भी गाड़ दिया.आंदोलनकारी आरोपी संतोष दे, कृष्णा दे, रोहित राज दे व अन्य की गिरफ्तारी, मुआवजा,सीसीटीवी फुटेज, प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे है.कतरास थानेदार रणधीर सिंह दो बार वार्ता कर चुके.लेकिन आंदोलनकारी टस से मस नहीं हुए.सभी इंसाफ व दोषियों को फांसी की मांग कर रहे है.बता दे कि हिंसक झड़प के बाद पवन कोमा में चला गया था.इलाज के दौरान मौत हो गयी.पुलिस ने दो आरोपी मोहित व रवि राज को जेल भेज चुकी है. घंटों थाना चौक जाम रहने की वजह से दुकानदार व राहगीरों को को हो रही है काफी कठिनाई.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *