भागलपुर। शयामानंद सिह । भागलपुर के बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास से बाइक चोर को आम लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। वही चोर को आम लोगों ने यातायात पुलिस के हवाले कर दिया है। वही चोरी कर ले जा रहे मोटरसाइकिल को भी पुलिस थाने ले गई है। बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास कुछ लोग ने अमित कुमार को एक मोटरसाइकिल खोल कर ले जाते हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ की जिस पर वह कोई ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था। वही अपनी बात लगातार बदल रहा था। जिस पर लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले दे दिया है। वहीं पुलिस उसे थाने ले जाकर सघन पूछताछ कर रही है। शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर आम लोग भी सजग हो गए हैं। उसी का परिणाम है कि मोटरसाइकिल चोरी करते हुए युवक रंगे हाथ आम लोगों के हत्थे चढ़ गया।