धनबाद। बीसीसीएल कोयला भवन के कार्मिक महाप्रबंधक अमृत तोपनो ने चार पदाधिकारियों का स्थानांतरण का आदेश निर्गत किया है। अमृत तोपनो के आदेश के बाद रवि कुमार सरायढेला से बस्ताकोला भेजे गए। तेजविन्दर सिंह बस्ताकोला से बिटीए भुली भेजे गए। शैलेन्द्र कुमार ईजे एरिया से सरायढेला भेजे गए और बिटीए के प्रबंधक नीरज कुमार को ईजे एरिया भेजा गया।
Categories: