दो मजदूरों के आश्रितों के मदद में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता आगे आए

0 Comments

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा : कल तड़के सुबह आगरा में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गवाने वाले चतरा के दो मजदूरों के आश्रितों के मदद में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता आगे आए हैं। उन्होंने जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी निवासी चालक उपेंद्र पासवान और बड़ही बीघा गांव निवासी बब्लू प्रजापति के आश्रितों को श्रम विभाग की ओर से तत्काल एक-एक लाख रुपये का आर्थिक सहायता व उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा, साइकिल व छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने की घोषणा की है। चतरा प्रवास पर पहुंचे श्रम मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावे उनकी विधवा और असहाय माता-पिता को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। श्रम मंत्री ने कहा है कि रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में गए मजदूरों की सड़क हादसे में मौत की खबर सरकार मर्माहत है। परिजनों को जिस तरह के भी सहयोग की आवश्यकता होगी सरकार की संवेदना उनके साथ है। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह आगरा में दिल्ली कानपुर हाईवे पर कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में 12 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतकों में दो चतरा के हंटरगंज और 10 बिहार के गया जिले के विभिन्न ईलाकों के रहने वाले थे। जिस स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ था वह चतरा जिले के मुरारी यादव की गाड़ी थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *