धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की पदाधिकारी अंजला मुखर्जी अपने ही घर मे घरेलू हिंसा का शिकार हो गई। अंजला मुखर्जी को बेटा दीपक मुखर्जी ने मारपीट कर घायल कर दिया। बेटे द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत अंजला मुखर्जी ने पुलिस से की है और जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है। अंजला मुखर्जी धनबाद के एस एन एम एस सी एच धनबाद में इलाजरत है। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा अंजला मुखर्जी से मिलने व हालचाल लेने अस्पताल पहुंची। सीता राणा ने मौके पर कहा कि अंजला मुखर्जी को बेटा दीपक मुखर्जी ने मारपीट की शिकायत के बाद प्रशासन कुछ नही कर रहा इससे अंजला मुखर्जी के जान को खतरा बना हुआ है। प्रशासन जल्द कार्यवाई करें। दीपक मुखर्जी अंजला मुखर्जी से सारा जमीन अपने नाम करने का दबाब बना रहा और पहले भी विवाद करता रहा है।