धनबाद/ कतरास। एक महिला को फाँसी का एक्ट कर वीडियो बनाना इतना महंगा पड़ा कि इसकी कीमत उस महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
दरअसल पूरा मामला यह है कि रामकनाली ओ पी अंतर्गत रामकनाली फिल्टर प्लांट के समीप 32 वर्षीय तारा देवी की मौत साड़ी के फंदे में लटकने से हो गयी।घटना की सूचना पर रामकनाली ओ पी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जाँच में जुट गई।
वहीँ मृतिका की दूसरी शादी हो चुकी थी पर वो यहाँ अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ अकेली रहती थी।उस पुत्री ने इस घटना के सम्बंध जो बताया,वो किसी को भी एक बार स्तब्ध कर दे सकता है।
मृतिका की पुत्री ने बताया कि उसके दूसरे पाप मनोज महतो कल्ड जब घर आये तो पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।जो अक्सर होता रहता था।और जब आज उसके पापा घर वापस नही आये थे तो उसकी मम्मी ने कहा कि मैं फाँसी लगाने की एक्ट करती हूँ और तुम इसके वीडियो बनाकर पापा को भेज देना तब वो घर वापस आ जायेंगे, इसी क्रम में फाँसी लगाने के लिए एक प्लास्टिक की बाल्टी के सहारे अपने को एक साड़ी के फंदे में घर की रेलिंग में लटका लिया,पर अचानक बाल्टी छलक कर पैर से खिसक गई और फंदे में लटकने से उसकी मौत गई।
हलाकि उसका दूसरा पति कहां है,और यहाँ क्यों नही रहता था,यह भी जाँच किया जा रहा है।
फिलहाल शहव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।