मानसिक रोगियों की हुई चिकित्सीय जांच,निःशुल्क दवा का हुआ वितरण

0 Comments

सरायकेला | जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-डुमरिया में मानसिक रोगियों के जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मे मनोचिकित्सय परीचारिका ताजिन कुल्लू द्वारा मानसिक रोगियों की निशुल्क जांच की गई एवं 63 मानसिक रोगियों को मुफ्त दवाएं वितरित करते हुए उचित परामर्श दिया गया। साथ ही मनोचिकित्सय परीचारिका ताजिन कुल्लू ने उपस्थित मानसिक रोगियों का काउंसलिंग करते हुए कहा कि इस रोग का प्रमुख कारण बढ़ता हुआ तनाव है। हर व्यक्ति किसी न किसी तनाव से ग्रसित है। तनाव के चलते ही लोगों में मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहा है।मानसिक रोग से बचने के लिए हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। नकारात्मक विचार से दूर रहना चाहिए। कोई भी समस्या होने पर लोगों से चर्चा करके तनाव से मुक्त होना चाहिए।उक्त मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 राजीव लोचन महतो, कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा,प्रखंड लेखा प्रबंधक सीमा जोजो,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरज पूर्ती,अचिकित्सा सहायक अजय कुमार,एम0पी0डब्ल्यू सुखराम महाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।डॉ0 राजीव लोचन महतो ने उपस्थित मरीजों एवं उनके अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि
अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर 19 मई 2022 को आयोजत किया जाएगा।अतः उन्होंने मरीजों से उक्त मानसिक स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए अपील की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *