175 अभ्यर्थियों ने दौड़ में सफलता पाई , सोनो और चकाई प्रखंड के कुल 472 आवेदकों ने कराया थे निबंधन

0 Comments

सौहार्दपूर्ण वातावरण में नामांकन प्रक्रिया संपन्न डीएम

जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। गुरुवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सोनो और चकाई प्रखंड के कुल 472 आवेदकों ने पंजीकरण कराया निबंधन के उपरांत सर्वप्रथम अभ्यर्थियों ने चयन के लिए दौड़ में हिस्सा लिया दौड़ स्पर्धा में कुल 175 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ तथा पारदर्शी ढंग से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया का संचालन सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइंस के आधार पर किया जा रहा है अभ्यर्थी नामित काउंटर पर पंक्तिबद्ध होकर पंजीकरण कराने के साथ तय शर्त्तों का अनुपालन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजीकृत अभ्यर्थियों को दौड़ सीना की माप लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक आदि प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है इन प्रक्रियाओं को स्वच्छ ढंग से संपन्न कराने के लिए पैनी निगाह रखी जा रही है उन्होंने चयन स्थल पर आवेदकों को यथोचित सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदकों को चेस्ट नंबर आवंटित कर उन्हें दौड़ के लिए पात्रता दी जाती है दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना की माप ली जाती है तदुपरांत उन्हें ऊंची कूद लंबी कूद एवं गोला फेंक के लिए अग्रसारित किया जाता है उन्होंने नामांकन के लिए पंजीकृत 472 निबंधित प्रतिभागियों में से कुल 175 लोगों के दौड़ में सफल होने की बात बताते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया में गाइडलाइंस का अक्षरश अनुपालन किया जा रहा है उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया के संपन्न हो जाने की बात कही डीएम श्री सिंह ने बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नामांकन प्रक्रिया के संपन्न होने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सभी नामित जन प्रशंसा के पात्र हैं उन्होंने हृदयतल से सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने नामांकन प्रक्रिया के संचालन पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि सबों ने टीम भावना से दायित्वों का निर्वहन कर मिसाल कायम किया है। उन्होंने भी सभी सम्बंधित जनों की जमकर तारीफ की बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में डीडीसी आरिफ अहसन एसडीएम अभय कुमार तिवारी प्रकाश रजक शशि शंकर मो शफीक स्वतंत्र कुमार सुमन आर के दीपक मृत्युंजय कुमार डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह आर के त्रिपाठी प्रभात रंजन आदि अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *