धनबाद झरिया | असलम अंसारी | आज से 32 साल पहले भारत की जनवादी नौजवान सभा ने नारा दिया था दो हाथों को काम दो फिर मशीन का नाम लो उस आंदोलन के बहादुर योद्धा योद्धा का० कल्लू धारी की आकस्मिक मौत ने एक लाल झंडा के सिपाही को खो दिया |
6 नंबर 9 नंबर साइडिंग से संबंधित बैठक में कल्लू धारी शामिल हुए बैठक के दरमियान एकाएक उनका तबीयत खराब हो गया ऐसे उन्हें मिर्गी का दौरा आया करता था कार्यालय में बैठक के दरमियान दो बार मिर्गी आया और तबीयत काफी बिगड़ गई उनके परिवार के लोग आये और हॉस्पिटल ले जाने के दरमियान उनकी मौत हो गई वे नुनूडीह ब्रांच के पार्टी सदस्य थे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिवबालक पासवान ने पार्टी का झंडा उनके ऊपर समर्पित कर विदा दिये, उनके शव यात्रा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कि नेता गोराय दा और पार्टी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया उनका अंतिम संस्कार दामोदर घाट में किया गया |
रामबृक्ष धारी ,धर्मराज धारी ,मधु बनर्जी ,नौशाद अंसारी शंकर पासवान, बाल्मीकि धारी, जयद्रथ, भोला माली सुरेश भुइयां,भोला पासवान तथा अन्य कामरेड ने शव यात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई दी।