झरिया-बलियापुर सड़क निर्माण के गड्ढे में हाईवा डंपर पलटी

0 Comments

बलियापुर |संवाददाता| सिंधु कुमार| झरिया-बलियापुर सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे नाली, पुलिया निर्माण के लिए गढ्ढे की खुदाई की जा रही है उसमें कुसमाटांड़ काॅल डंप के करीब रात्रि लगभग 11 बजे एक हाइवा डंपर संख्या JH10BS -7732 गिर गया। गड्ढा में पुरा डंपर समा गया। ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर-खलासी किसी प्रकार से गाड़ी से निकले वे सही सलामत है। समाजसेवी पंकज बाल्मीकि ने बताया कि झरिया-बलियापुर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है, गड्ढे किये जा रहे हैं पर किसी प्रकार कि कोई बेरिकेटिंग या संकेतिक चिन्ह नहीं है , ना ही कार्य प्रगति पर है का बोर्ड है ना ही रेडियम सुरक्षा सतर्कता कुछ भी इंतजाम नहीं है प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है।
भाजपा के मनबोध रवानी जी ने बताया कि रात्रि में जीनागोरा, नोर्थ तीसरा, साउथ तीसरा, घनुडीह, गोलकडीह, से अवैध कोयला का हाइवा डंपर से अवैध डीपो में पहुंचाया जाता है जिस कारण यह डंपर हाईवा बहुत ही तेज गति से सड़क पर दौड़ती है जिसके कारण रात्रि में अगर कोई भी गाड़ी या राहगीर सामने आ जाए तो उसको जान माल से हाथ धोना पड़ सकता है पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सब कार्य हो रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *