धनबाद| झरिया| असलम अंसारी। रमजान उल मुबारक के महीना दूसरी जुम्मा की नमाज अकीदत मन दो और रोजेदारों की पहली आसरा पर अपनी ओर से मुबारकबाद पेश करते हुए कहां है किएक महीना में रमजान शरीफ के मौका पर फितरा एवं जकात अपने करीबी लोगों को दान एवं खैरात करें और जकात मालदार व्यक्ति को चाहिए कि जकात निकाल दे। श्री आलम ने कहा है कि वार्ड नंबर 48 में पढ़ने वाले बरारी बागानपुर बाघ देगी बस्ती एवं शराफत पुर मुस्लिम समुदाय निर्धन असहाय व्यक्तियों के बीच इस महीना में अधिक से अधिक खैरात एवं जकात देने से पुण्य का भागी बनेगा इसलिए अधिक से अधिक लोगों के बीच दान करना चाहिए। श्री आलम ने कहा है कि रमजान शरीफ के रोजा इस भीषण गर्मी में लोगों ने रख रहा है और अकीदत के साथ निमाज एवं तरावी अदा किया जा रहा है खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है इसलिए अल्लाह ताला से मेरी दुआ है कि सारी इबादत कबूल हो। और अधिक खैरात जकात निकालें एवं दान पूर्ण करें जिससे कि गरीबों को सारा काम हो जाए। परिषद प्रत्याशी शमशेर आलम ने कहा है कि हमारी ओर से जो बन पड़ेगा मैं सहयोग करने के लिए छ तैयार रहता हूं।और हमेशा सहयोग करते रहता हूं। श्री आलम ने जन समस्याओं को लेकर हमेशा विकास संबंधित कार्य करते रहते हैं और भविष्य में भी कार्य करते रहेंगे। श्री आलम ने जोर देकर कहा है कि यहां की जन समस्या मुंह बनाई खड़ी है बरारी मोड़ से लेकर बरारी मस्जिद तक की सड़क काफी जर्जर हो चुका है खासकर जेल गोरा दो नंबर में सड़क काफी खराब हो चुका है आवागमन के लिए काफी बाधाएं उत्पन्न हो रही है। नगर निगम को चाहिए कि पानी का पाइप फटा रहने से सड़क आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है आए दिन दो पहिया वाहन एवं बाइक दुर्घटना का शिकार हो रहा है नगर निगम एवं स्थानीय विधायक एवं सांसद को चाहिए कि बरारी मुख सड़क को मरम्मत कर दिया जाए जिससे आने जाने वालों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। श्री आलम ने कहा है कि वार्ड नंबर 48 के विभिन्न नालियों का सफाई अभियान चलाया जाए एवं ब्लीचिंग पाउडर अथवा कीटनाशक दवाई का प्रयोग किया जाए जिससे कि मच्छर पनपने ना पाए। एम स्वच्छता मिशन के तहत सफाई पर भी ध्यान दिया जाए एवं सुचारू रूप से सफाई करा दिया जाए जिससे कि महामारी फैलने की प्रबल संभावना ना बना रहे श्री आलम ने जोर देकर मांग किया है कि बीसीसीएल के अधीन इस क्षेत्र आता है इसलिए बीसीसीएल को भी चाहिए की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं नाली एवं कचरा को साफ करा दिया जाए। श्री आलम ने बताया कि इस माहे रमजान शरीफ में सारे नमाजियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसके लिए साफ सफाई बहुत ही जरूरी है।