भूली/ श्रमिक नगरी भुली में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आजाद नगर, भुली ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, आम बगान, डी ब्लॉक आदि जगहों के अखाड़ा दलों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। लोगो के हुजूम ने जय श्रीराम के नारे से पूरा श्रमिक नगरी भूली गुज गया। पूरे भूली क्षेत्र में सड़क किनारे भगवा में भगवा झंडे से सजा दिया। ढोल ताशा एवं डीजे के साथ सभी अखड़ो ने निकाली जुलूस। कई अखाड़ा दलों ने अपने जुलूस के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया।
इस दौरान जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन भी किया। आम बगान हनुमान मंदिर से युवाओं ने शौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में भब्य बाइक रैली निकली। शोभा यात्रा में दर्जनों बाइक पर सवार युवाओं ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए ए ब्लॉक थाना मैदान, आज़ाद नगर लालभवन, भुली बस्ती,बी ब्लॉक,सी ब्लॉक शक्ति मार्किट,ड़ी ब्लॉक होते हुए वापस आम बगान हनुमान मंदिर पहुच। जुलूस को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त थी। भुली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार भी क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय रहें। ड्रोन कैमरा आदि से शोभायात्रा की निगरानी की जारही थी हर हर चौक चौराहों पर भूली पुलिस की कड़ी नजर थी। भीषण गर्मी में भी लोगो का जोश और उमंग कम नहीं था। लोग जोर जोर से जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे थे। बाइक जुलुस मे मुख्य रूप से मौज़ूद प्रेम पासवान, मिठू पाण्डेय,विशाल साव,टीपू,फ्रूटी कुमार, पवन यादव,आदित्य सिंह,दीपक झा,सोनू पाण्डेय, संजीव कुमार , श्रीकांत सिंह,मोनू पांडेय एवं सैकड़ो लोग मौज़ूद थे।