तीसरा/संवाददाता/ सिंधु कुमार/ तीसरा थाना क्षेत्र और बलियापुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयला की तस्करी हो रही है । प्रतिदिन दो ट्रक अलकडीहा बस्ती और गोलमारा बस्ती से कोयला माफियाओं द्वारा तस्करी करके दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है । तीसरा थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर कोयला का यह काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। कोयला माफिया द्वारा कोयला प्रतिदिन एक ट्रक अलकडीहा बस्ती और एक ट्रक गोलमारा बस्ती से लोड होकर रात को 1:00 बजे निकाला जा रहा है ,गोलमारा बस्ती बलियापुर थाना क्षेत्र में आती है, दिन में मोटरसाइकिल से कोयला स्टॉक कर रात में ट्रक के द्वारा निकाला जाता है तीसरा थाना के 200 गज की दूरी पर होता है कोयला का कारोबार अलकडीहा बस्ती के पास से लोड होकर तीसरा थाना क्षेत्र और बलियापुर थाना क्षेत्र होकर निकलती है पुलिस प्रशासन मुख्य दर्शक बनके देखते रहती है और तस्कर कोयला को बेचकर मालामाल होते जा रहे हैं पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश के बावजूद इस तरह से कोयला का तस्करी होना कहीं ना कहीं प्रशासन को मुंह चिढ़ाने जैसा प्रतीत हो रहा है।