कांड्रा / विदिशा मिश्रा / कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी के चारदीवारी के साथ लगी कच्ची सड़क पर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि दुर्घटना में बाइक सवार सड़क के किनारे बने गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई जिससे उसकी जान बच गई.मौके पर रास्ते से जा रहे राम महतो, राज किशोर महतो एवं राहगीरों के सहयोग से उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया. उसे हल्की चोटें आई और बाइक को भी क्षति पहुंची. तत्काल मौके पर काफी लोग जमा हो गए और आनन- फानन में स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना पाकर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
इस बीच कांड्रा थाना से आरक्षी जितेंद्र चौहान ,आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी मौजूद थे ।बाइक सवार कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी राजेश मंडल नया जीवन पाकर खुद को धन्य मान रहा था. बता दें कि कंपनी के भीतर जाने वाली उक्त सड़क कच्ची है और मार्ग में घुमावदार रास्ते हैं जिससे वाहन की गति तेज होने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.