कांड्रा / विदिशा मिश्रा / जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा बाजार में साफ सफाई अभियान चलाया गया। बज़ार समिति के मुख्य संरक्षक सुधीर महतो, समाजसेवी डा0 जोगिंदर महतो,राम महतो के प्रयास से कांड्रा बाजार के समीप लगे कचरे के ढेर को जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कराया गया। हाट बाजार समिति एवं स्थानीय लोगों के मांग को ध्यान में रखते हुए माननीय जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सचिव सम्माननीय राम महतो के नेतृत्व में हाट मैदान को जेसीबी और ट्रैक्टर लगवा कर सफाई करवाया गया। बाजार समिति के मुख्य संरक्षक सुधीर महतो ने लोगों से कहा कि आसपास की सफाई रखनी चाहिए ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।
साथ ही आपको बताते चलें कि माननीय जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो को हाट बाजार समिति और स्थानीय लोग ज्ञापन की मार्फत से हाट बाजार की सफाई एवं स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली की व्यवस्था करवाने की मांग की थी। जिन को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग से बातचीत करके आज स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली का कनेक्शन भी करवा दिया गया इस सराहनीय कार्य के लिए रामनवमी जुलूस अखाड़ा के सभी समिति के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने दिल से आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र महतो, जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, सोमवारी मार्डी उपस्थित थी ।