झरिया /संवाददाता सिंधु कुमार/ रामनवमी त्योहार के मद्देनजर झरिया पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम लगभग छह बजे झरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकालकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की। झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने कहा कि रामनवमी पर्व के मद्देनजर जो भी सरकारी दिशा निर्देश है उनका पालन करे, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर झरिया पुलिस की पैनी नजर रहेगी। झरिया पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से गोपाल कुमार , संजय प्रजापति , संजय शर्मा , खुजुर जॉनसन , पाल चौधरी ,विनय सिंह, वीर सिंह , मनोहर कुमार समेत भारी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद रहे।