झरिया / झरिया शहर की जर्जर सड़कें की किस्मत अब जल्द ही बदलने वाली है। सड़कों का चौड़ीकरण और राहगीरों के पैदल चलने के लिए अलग से फुटपाथ शहर की खुबसूरती को चार चांद लगाएगा। अक्सर वर्षा ऋतु में नालियों के गंदे पानी से नर्क कहलाने वाला धर्मशाला रोड ( मातृ सदन से लेकर चिल्ड्रन पार्क) मे बड़े नाले बनाए जाएंगे जिससे नाला बनने के बाद शहर को जल – जमाव से लोगों को निजात मिलेगी । दरअसल झरिया शहर में बाईपास सड़क के साथ वार्ड 36, 43, 44 व 45 में सड़क निर्माण व नाला निर्माण कार्य का विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने दैविक मंत्रोच्चार के साथ किया।उक्त योजना धनबाद निगम की ओर से चौदहवीं वित्त आयोग से करीब 8.31 करोड़ रुपये की लागत से कराया कराया जा रहा है। बलियापुर जानेवाले बडे वाहनों से झरिया बजार में आये दिन जाम का माहौल कायम था। जिसकी मांग स्थानीय लोगों ने इसकी मांग झरिया विधायक से की थी। लोगों का मांग था की जाम के कारण कइयों मरीज की मौत हो चुकी है। झरिया बजार में अब कोयला ढुलाई सहित अन्य कार्यों में लगे बडे वाहनों का प्रवेश नहीं होने से जाम लगने से निजात मिलने को लेकर लोगों में खुशी है। वही झरिया बजार के धर्मशाला रोड, हेटलीबांध क्षेत्र के हजारों की आबादी बरसात में डुब जाते थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक द्वारा मुख्य नाला निर्माण कार्य का शुरुआत कराया गया । जिससे अब धर्मशाला रोड जलमग्न नहीं होगा। इस दौरान झरिया वासियों ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया।