भागलपुर।शयामानंद सिह/ भागलपुर,हम दिल दे चुके सनम ,ऐसी ही एक कहानी भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो गांव से सामने आ रही है। बिशनपुर चीजों का रहने वाला स्वर्गीय विजय प्रसाद सिंह का पुत्र सुमित कुमार हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार 24 मई 2021 को शादी हो चुकी थी । परंतु बबाल तब मचा जब दांपत्य जीवन में अनबन होने लगी। अर्थात लड़के के बयान के अनुसार पावर गंज थाना अंतर्गत महेशपुर के कैलाश बिहारी सिंह की बेटी किरण कुमारी की शादी 2020 में बाराहाट निवासी जयनारायण गुप्ता का पुत्र राजकुमार गुप्ता से हो चुकी थी। वर पक्ष की तरफ से पूर्व हुई शादी का नोटरी पब्लिक का कागजात और फोटो, विडियो, और सुमित कुमार का विवाह विच्छेद एकरारनामा प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर वधू पक्ष मीडिया के समक्ष 6 लाख दहेज देने की भी बात कह रहे हैं और वर पक्ष का कहना है कि हमें दहेज मिला ही नहीं। यद्दपि लड़के और लड़की दोनो पक्ष भागलपुर जिले के हैं फिर बाँका जिले के महिला थाना से नोटिस सुमित कुमार को कैसे मिला। ये काफी दिलचस्प मामला है इधर सुमित कुमार की पत्नी भी इससे विवाह विच्छेद कर चली गई और महिला थाना बाँका में केस दर्ज भी करा दी। इसको लेकर सुमित कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर और उप महा निरिक्षक को लिखित शिकायत भी की लेकिन परेशानी अभी बरकरार है।