धनबाद / बरवाअड्डा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल में बच्चों एवं बड़ों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी दिलीप विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने वैक्सीन लेकर इस कैंप का लाभ उठाया। मौके पर विश्वकर्मा ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है ऐसे मौके पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के उद्देश्य से ही इस कैंप का आयोजन किया गया। इससे न सिर्फ लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत होंगे बल्कि कोरोना जैसे वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी तैयार की जा सकती है। कैंप टीसीआई फाउंडेशन की मदद से लगाई गई थी । जिसमें स्कूल के दर्जनों बच्चे ने अपने अभिभावकों के साथ आकर वैक्सीन लिया। वहीं बुजुर्गों एवं फ्रंटलाइनर कर्मियों ने भी बूस्टर का डोज लिया। क्या आप को सफल बनाने वालों में स्कूल के संचालक घनश्याम सर, फाउंडेशन के कामेश्वर प्रसाद महतो, निशा लाकड़ा, भारती कुमारी, अरविंद कुमार सहित स्कूल के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।