चकाई जमुई/सांवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ बासुकीटांड़ चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एसआई सोमरा मुंडा घायल अशोका अस्पताल में इलाज कराते एसआई सोमरा मुंडा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक स्थित सिमुलतला बासुकीटांड़ मुख्य मार्ग पर अज्ञात बाइक की ठोकर से एसआई सोमरा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि चंद्रमंडीह थाना में पदस्थापित एसआई सोमरा मुंडा बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बासुकीटांड़ चौक के समीप अज्ञात बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे एसआई सोमरा मुंडा काफी दूर तक फेंका गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मियों के सहयोग से इलाज हेतु अशोका अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया. जहां एसआई सोमरा मुंडा का इलाज किया जा रहा है