कांड्रा में श्रद्धालुओं ने खाया खरना का महाप्रसाद, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य कल-

0 Comments

कांड्रा /संवाददाता/ विदिशा मिश्रा / गम्हरिया एवं कांड्रा में चैती छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि कार्तिक मास में होने वाले छठ की तुलना में इसे अत्यंत कठिन माना जाता है, इसके बावजूद अच्छी-खासी संख्या में लोग यह पर्व मना रहे हैं। मंगलवार को नहाय-खाय के बाद बुधवार को खरना मनाया गया, तो इसके साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया। सूर्य देव को प्रथम अ‌र्घ्य 7 अप्रैल को दिया जाएगा, तो 8 अप्रैल को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही व्रत संपन्न हो जाएगा। खरना पर श्रद्धालुओं ने व्रतियों के घर जाकर प्रसाद (गुड़ से बनी चावल की खीर) ग्रहण किया, तो छठ मइया से आशीर्वाद मांगा । श्रद्धालु छठ महापर्व को बहुत ही श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाते हैं। कांड्रा के अलग-अलग गांवों एवं मोहल्ले में छठ महापर्व को मनाया गया। वही एस0के0जी कॉलोनी में अशोक सिंह के घर उनकी धर्म पत्नी गीता देवी विगत 7 साल से छठ महापर्व को करती आ रही है। श्रद्धालुओं ने जाकर खरना का महा प्रसाद ग्रहण किया और छठ मां से सुख समृद्धि की कामना की गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *