जमुई मंडल कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी

0 Comments

जमुई बिहार/ संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ जमुई मंडल कारा में बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान किसी बड़ी बरामदगी की सूचना अभीतक नहीं मिली है. छापेमारी में बड़ी संख्या में शामिल पुलिस के जवानों ने जेल के एक-एक वार्ड की सघन तलाशी ली. इस दौरान मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा छापेमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जेल के सभी सेल में सुरक्षा जांच की गयी है. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. हिदायत दी गयी है कि जेल में नियमित छापेमारी की जाए और कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.डीएम ने कहा कि यह रूटीन जांच तो है ही, साथ ही पर्व त्यौहार को देखते हुए भी यह कार्रवाई की गयी है. वहीं, एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि इस संयुक्त छापेमारी में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के वार्ड की भी तलाशी ली गयी है.यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *