अज्ञात बाहन ने 6 बर्षीय बालक को कुचला, धटना स्थल पर ही तोड़ा दम

0 Comments

जमुई बिहार/ सांवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनो खैरा मुख्य पथ बलथर में घंटों रखा सड़क जाम सोनो, बुधवार को दोपहर 1 बजे अज्ञात बाहन स्कॉर्पियो ने 6 बर्षीय बालक को कुचला. जिससे धटना स्थल पर ही मौत हो गई. अज्ञात स्काँर्पियो बाहन बालक को कुचलने के बाद भागने में सफल रहे. घटना के बाद परिवार के लोग घर के इकलौता पुत्र की शव को देखकर पूरा परिवार शोकाकुल हो गया परिवार के कई लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इधर ग्रामीण दोड़ कर धटना स्थल पर पहुंचे.आक्रोशित ग्रामीणों मुख्य पथ सोनो- खैरा पर बालक के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया
इधर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम को जानकारी प्राप्त होते ही दलबल के साथ धटना स्थल पर पहूंचे और स्थिति का जयजा लिया. थानाध्यक्ष ने खैरा थानाध्यक्ष को भागे स्कार्पियों के बारे जानकारी दी और बाहन को कब्जे में लेने की बात कियें. झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद धटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझाकर सड़क को जाम हटवाया. मृतक 6 बर्षीय मृतक बालक की पहचान बलथर गांव के मेडिकल दुकानदार कुलदीप यादव के पुत्र अभय कुमार के रुप में हूई. अभय कुमार अपने माता पिता का इकलोता पुत्र है.इकलौता पुत्र के निधन घर की चिराग बुझ गया.इकलौता पुत्र के निधन से पूरे गांव गमगीन हो गए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *