धनबाद/ रामनवमी के झांकी पर समय की बाध्यता जिसे की प्रतिबंध ही कहेंगे इसको लेकर धर्म प्रेमियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है इसको लेकर पूर्व पार्षद अनूप साव ने मुख्यमंत्री को ट्वीट एवं पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें हिंदुओं के आस्था को आघात पहुंचाने का कार्य न करें हर वह कार्य जो सरकार का निजी स्वार्थ सिद्धि होता है उसमें किसी प्रकार का कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं होता है और जैसे ही धर्म और आस्था की बात आती है तो इन लोगों को कोरोनावायरस का प्रकोप दिखने लगता है। पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि संध्या 6:00 बजे से तो जुलूस का शुभारंभ ही होता है और 6:00 बजे समाप्त करने का फरमान इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री का विवेक मर चुका है। विगत कई वर्षों से जुलूस के दौरान विद्युत भी काट लिया जाता है जो कहीं से न्यायोचित नहीं है। इसलिए अपने फरमान पर पुनर्विचार कर पूर्व के जैसा लोगों को अपनी आस्था का पर्व बनाने की स्वतंत्रता प्रदान करने का कार्य करें ऐसे आदेश से झरिया के समस्त अखाड़ा दलों में सरकार के प्रति नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है महाराणा प्रताप दल के अध्यक्ष श्री मनोज साहू ने कहा कि ऐसी स्थिति में हमारे दल के खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।