तीसरा / मुकुंदा 16 आना कमेटी के तरफ से हरि कीर्तन गायिका सोनाली मुखर्जी द्वारा समापन कुंजभंग के साथ किया गया। वीरभूम से आयी भजन गायिका सोनाली मुखर्जी ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से श्री कृष्ण लीला का वर्णन किया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमेटी के सदस्य जयराम रवानी ने कहा कि हम लोग इसी प्रकार से हर साल कार्यक्रम का आयोजन करते रहें साथ ही उन्होंने सारे लोगों का धन्यवाद दिया। कमेटी के सदस्य हीरालाल मोदक ने तमाम पंचायत वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कमेटी के अन्य सदस्य तारा पदों दे ने सभी को धन्यवाद दिया। नेपाल महतो ने तमाम बलियापुर प्रखंड वासियों को धन्यवाद दिया और कहा के बिना लोगों के सहयोग से इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकता है उन्होंने हर साल इस तरह के कार्यक्रम होते रहे इसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग करने को कहा। मुकुंदा में पिछले 9 दिनों से हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था जिसका आज समापन समारोह बड़े ही रंगारंग ढंग से हुआ।जिसमें मेले का भी आयोजन किया जाता है, कुंजभंग के साथ समापन कमिटी में अध्यक्ष हीरालाल गोराई, कोषाध्यक्ष जयराम रवानी, श्रवण चन्द्र महतो, नरेश महतो, नेपाल चन्द्र महतो, हीरालाल मोदक, सुनील मोदक, पोरेश चन्द्र महतो,मिंटू साव, माधव बाउरी, निमाई दास, कालीचरण मोदक आदि उपस्थित थे।