विश्व शांति एवं मानव कल्याण के सुख शांति एवं समृद्धि हेतु‌ पदयात्रा : गुरविन्दर चडडा

0 Comments

रायपुर/ क्रुसमार्ग पदयात्रा दल के संयोजक गुरविंदर सिंह चडडा , विजय रविकांत रुण्डा, प्रणब टोप्पो, ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया की विगत 8 वर्षो से
“” विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि हेतु “”
यह क्रुसमार्ग पदयात्रा दल‌ रायपुर से दुर्ग से राजनांदगांव होकर कलवारी पहाड़ी डोंगरगढ़ में प्रार्थना बिनती कर पदयात्रा समाप्त की जाती है ,
विगत 2 वर्ष कोरोना महामारी के दौरान पदयात्रा नहीं निकाली गई थी ,
संयोजक गुरविन्दर सिह चडडा ने आगे बताया कि इस वर्ष 5 अप्रैल 2022 से 8 अप्रैल 2022 तक “””” # विश्व शांति एंव मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि हेतु # “”””.
क्रुसमार्ग पदयात्रा निकाली जा रही है,
पदयात्रा संत जोसेफ महा गिरजाघर बैरन बाजार रायपुर से 5 अप्रैल 2022 को सुबह 6:00 बजे कैथोलिक चर्च के आर्चबिशप डॉ हेनरी ठाकुर जी , फादर सेबिस्टीयन (वी जी ) पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलीप जी के आशीष में विनती प्रार्थना के साथ रवाना होकर टाटीबंध ,कुम्हारी, चरोदा ,कुर्सीपार , पावर हाउस,
शांति नगर,सेक्टर 6 , ग्लोबल चौक से होकर सेंट विंसेंट डी पौल चर्च दुर्ग में रात्रि विनती प्रार्थना कर विश्राम किया जाएगा

दिनांक 6 अप्रैल को पवित्र मिस्सा बलिदान प्रार्थना के बाद सुबह 6:00 बजे अंजोरा एंव सोमनी होकर रात्रि 7:00 बजे संत जॉन बैप्टिस्ट चर्च राजनांदगांव में रात्रि विनती प्रार्थना कर विश्राम किया जाएगा ,
दिनांक 7 अप्रेल सुबह मिस्सा बलिदान पुजन कर सुबह 6 बजे निकल कर ग्राम सुकुल दैहान पंचायत होकर रात्रि 8:00 बजे कलवारी पहाड़ डोगरगढ़ पहुंचकर रात्रि विनती प्रार्थना कर विश्राम किया जाएगा ,
दिनांक 8 अप्रैल 2022 को पवित्र शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के आर्चबिशप , बिशप , धर्म पुरोहित धर्म प्रचारक एवं सभी विश्वासीयो के साथ कलवारी पहाड़ी पर पवित्र क्रुसमार्ग पदयात्रा विनती प्रार्थना के साथ पूर्व की जाएगी, इस पवित्र इस क्रुसमार्ग पदयात्रा में सभी समुदाय के सम्मानित सदस्य सादर आमंत्रित हैं,
इस समय हम सब विनती प्रार्थना कर के ही अपने विश्व को भयानक युद्ध से बचा सकते है, इस पदयात्रा का मूल उद्देश्य ही “”. विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि हेतु “”” सयुक्त होकर विनती प्रार्थना के साथ किया जाना ही हमारा मूल उद्देश्य है ,
भारत देश मे सर्वधर्म एकता संप्रदायिकता भाईचारा ही हमारा सिंगार है हमारे हिंदू मुस्लिम सिंख ईसाई की आपसी मानव भाईचारा प्रेम ही हमारे भारत देश की पहचान वह ताकत है
आगे संयोजक दल के संयोजक गुरविंदर चड्ढा ने बताया कि इस यात्रा मे सभी समुदाय के लोगों के कल्याण सुख शांति के लिए विशेष विनती प्रार्थना करते हुए पूरे दल के लोग एक साथ निकलते हैं इस वर्ष भी निकलने वाली है , इस यात्रा के सुरक्षा एवं मार्ग हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर, दुर्ग एवं राजनंदगाव के वरिष्ठ अधिकारि कलेक्टर एवं पुलीस अधिक्षक महोदय को आवेदन पत्र दिया है,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *