धनबाद झरिया असलम अंसार / जोरापोखर थाना के अंतर्गत जेल गोरा 7 नंबर के निवासी लापता छात्रा की लाश बरारी छठ तलाब से बरामद।। क्षेत्र में सनसनी फैला।। धनबाद झरिया असलम अंसार जलगोड़ा 7 नंबर निवासी आशिक अहमद की पुत्री 14 वर्षीय मंतशा अजमेरी 26 मार्च संध्या 4:00 बजे ट्यूशन पढ़ने निकली थी तभी से उनके परिजनों के द्वारा खोजबीन किया गया परंतु कहीं नहीं मिली। स्थानीय थाना जोरापोखर पुलिस को लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस की विफलता तब साबित हुई जब आज सुबह बरारी एक नंबर छठ तलाब से छात्रा की लाश बुरी तरह जली हुई एवं गंभीर अवस्था में पाई गई। प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह जैसे ही लोगों ने पोखर की तरफ गिया की लास पानी में तैरते हुए देखा तो स्थानीय पुलिस जोरापोखर थाना में सूचना दिया गया जोरापोखर पुलिस हो हल्ला होने के डर से लाश को आनन-फानन अपने कब्जे में कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि पोखर में स्कूली बैग एवं जूता एवं आईडी कार्ड बरामद किया गया जिससे की छात्रा की पहचान जेल गोरा सात नंबर निवासी आशिक अहमद की पुत्री 14 वर्षीय मंतशा अजमेरी के रूप में किया गया। लोगों ने लाश को देखते ही पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। परिजनों का कहना है कि काश पुलिस हथियारा को पकड़ पाते तो छात्रा
बचस सकता था परंतु पुलिस की सुस्ती से अपराधी अपनी काम का अंजाम दीया और बच्ची की जान चली गई। परिजनों ने मांग किया कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उचित मुआवजा दिया जाए। लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को अगले गिरफ्तार करता तो छात्रा की जान बस सकता था परंतु पुलिस ने लापरवाही बरतने के कारण स्कूली छात्रा का जान बेरहमी से ले लिया। समाचार लिखे जाने तक जुड़ा पोखर क्षेत्र में काफी सनसनी फैला हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।