गुलगुलिया बस्ती मैं लेखक अनिल पांडे के द्वारा चौमुखी विकास

0 Comments

धनबाद झरिया असलम अंसारी। झरिया को कोयलाअंचल में गुलगुलिया बस्ती मैं लेखक अनिल पांडे के द्वारा चौमुखी विकास किया जा रहा है।। जिले में झरिया कोयलाअंचल की धरती पर स्थित कतरास मोड़ सिंह नगर में गुलगुलिया बस्ती का विकास किया जा रहा है। शनिवार को लेखक अनिल पांडे के द्वारा एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा गुलगुलिया विद्यालय मैं छावनी करते हुए 10 फीट का अल्बेस्टर एवं बैठने के लिए 10 कुर्सी का सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। उल्लेखनीय है कि लेखक अनिल पांडे के द्वारा कविता संग्रह किया जा रहा है लड़की हूं लड़ सकती हूं एवं कई पुस्तक के लेखक का यह सराहनीय कदम है की निर्धन असहाय व्यक्तियों एवं गुलगुलिया समाज के बीच शिक्षा का दीप जलाया जा रहा है जहां की विद्यालय बनवाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। सभी लोगों से आशा एवं विश्वास किया है कि अधिक से अधिक पुस्तक खरीदें जिससे कि गु गुलगुलिया
बस्ती का बचा हुआ कार्य पूरा हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री किशोर कुमार जिला कमेटी के उपाध्यक्ष मुख्तार खान प्रमोद सिंहचंद्रवंशी सतीश रजक रामबाबू प्रसाद के अलावा गुलगुलिया विद्यालय के शिक्षक संजय पांडे मुख्य रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *