जमुई बिहार/ संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ डीएम ने गोपनीय शाखा के प्रधान सहायक के स्वस्थ होने की कामना की जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने गोपनीय शाखा के प्रधान सहायक अजय कुमार सिन्हा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने उनके परिवार के साथ परिजनों को इस विपदा की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके प्रति अपनापन का भाव रखता है उल्लेखनीय है कि अजय कुमार सिन्हा अपने हितैषियों से मिलने दिल्ली गए थे। वे दिल्ली में ही ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गए। अपने लोगों ने उन्हें आनन – फानन में चिकित्सालय में दाखिल कराया चिकित्सकों ने उन्हें वहां आईसीयू में रखकर इलाज शुरू किया। श्री सिन्हा का इलाज जारी है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जिलाधिकारी के साथ तमाम स्वजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं