नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र सै 11 मे CNG सर्विस स्टेशन मे हुए ब्लास्ट से लगी भीषण आग इस भयानक हादसे से आस पास का इलाका दहशत मे है सर्विस स्टेशन के पास मे दुकानो व रिहाईशी इलाको पर भी खतरा मंडरा रहा है स्थानीय निवासीयो का कहना है की ब्लास्ट होने व आग लगने से क्षेत्र मे आसपास के भवनो पर भी खतरा बना हुआ है सूत्रो के अनुसार पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल मे जुट गया है पुलिस ब्लास्ट ओर आग लगने की वजह को जानने के लिए क्षेत्र की घेरा बंदी किए हुए है व वही आसपास के स्थानीय लोगो से भी पूछताछ कर रही है
Categories: