धनबाद/ जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के समीप सोमवार सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग हो हल्ला कर आने जाने वाले वाहनों को रोकते रहे. ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटें लगभग 20 से 25 फीट ऊंची उठती रही, जिससे लोगों में दहशत है. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना बिजली विभाग के कर्मचारी, अधिकारी सहित अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुचा. गनीमत रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है.
Categories: