तीसरा / संयुक्त मोर्चा की ओर से 28 व 29 तारीख को देशव्यापी हड़ताल का काफी असर कुईयां कोलियरी मे देखने को मिली सभी संगठनों के नेताओं ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए एकता का परिचय दिया इसमें बड़े पैमाने पर मजदूरों ने भी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जगह जगह प्रदर्शन किए। सभी मजदूर संगठनों के नेताओं ने अपना झंडा लेकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए और केंद्र सरकार के गरीब विरोधी मजदूर कॉर्पोरेट समर्थक सरकार के विरुद्ध नारे लगाए।
जनता मजदूर संघ के कुईयां सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण मजदूरों को शोषण हो रहा है मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं मजदूरों को सही वेतन नहीं मिल पा रहा है लोग महंगाई से त्रस्त हैंआने वाले दिनों में सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो और भी आगे हड़ताल किया जाएगा। बस्ताकोला उपाध्यक्ष सुभाष महतो ने कहा कि आज मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं मजदूरों को सुनने वाला कोई नहीं है केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोगों के पास रोजगार की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। हड़ताल को सफल बनाने में सुभाष महतो देव रंजन दास नरेंद्र सिंह उमाशंकर वर्मा मोहम्मद शाहिद अंसारी मनोज रवानी गोवर्धन प्रमाणिक रवि डे नाथू महतो रमेश महतो आदित्य कुमार और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे।