सरायकेला/ खरसावां प्रखंड के बाघराय डीह गांव स्थित हरिमंदिर परिसर में श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आगामी 6 अप्रैल को गंधाधिवास से शुरू होगा एवं इस पवित्र नाम यज्ञ का पूर्णाहुति और धुलौट के साथ समापन 10 अप्रैल रविवार को होगा।विशेष जानकारी देते हुए श्री श्री हरिनाम संकीर्तन बघरैडीह के सदस्य हेमसागर प्रधान ने बताया कि इस नाम यज्ञ में पुरुलिया,कुशलडीह,टीमनिया,लेटेमदा,कोटशिला आदि के सुप्रसिद्ध कीर्तन मंडली शामिल होंगे।इस पवित्र श्री हरिनाम यज्ञ में खरसावां, सरायकेला, सिनी,सह आस पास गांव के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है ,पवित्र नाम यज्ञ के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित होने लगता है।
Categories: