झरिया | संवाददाता सिंधु कुमार / धनसार थाना अंतर्गत बेड़ा कोलियरी में डब्लू भुइयां की पत्नी सोनी देवी शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे शौचालय के लिए बाहर की तरफ गई इसी क्रम में मोहल्ले के मुकेश भुइयां, प्रदुम भुइयां, राजू भुइयां, रोहित कुमार, रोहन हाडी, रॉकी बाउरी सब मिलकर आए और सोनी देवी से छेड़खानी करने लगे इसी क्रम में शोर-शराबा सुनकर सोनी का पति एवं और एक महिला बीच बचाव में आए तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें सोनी देवी चोटिल हो गई और अभी तक बेहोशी हालत में है जिसका इलाज एसएसएनएमसीएच हॉस्पिटल में चल रहा है। इस बाबत धनसार थाने में लिखित शिकायत की गई है।
ज्ञात हो कि दबंग किस्म के अभियुक्तों द्वारा भुक्तभोगीयों के घरों में जाकर धमकी दी जा रही है कि अगर केस नहीं उठाया तो उनको जान माल से हाथ धोना पड़ेगा।