चतरा : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका। 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर रघुवंश गंझु उर्फ चिरेतन व एक लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर ने किया सरेंडर। एसपी कार्यालय में डीसी दिव्यांशु झा, एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एसडीपीओ अविनाश कुमार के समक्ष की आत्मसमर्पण। रघुवंश ने .303 बोर के एक रायफल, मैगजीन व 8 एमएम का 200 राउंड जिंदा कारतूस व लक्ष्मण ने एक एसएलआर, 7.62 एमएम का 145 राउंड जिंदा कारतूस, तीन एसएलआर मैगजीन, वर्दी व एम्युनेशन के साथ किया सरेंडर। डीसी ने दोनों के परिजनों को सौंपा ईनामी राशि का चेक।
Categories: