आठ आदमी पर हत्या का मामला दर्ज
पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगा टोला के पास से होकर गुजरने वाली बांसलोई नदी में एक महिला का शव 6 टुकड़ों में बरामद किया गया है। 50 वर्षीय सोना मरांडी नाम की महिला की हत्या कर दोनों पैर, दोनों हाथ, धड़ और सर अलग-अलग काट कर नदी में गाड़ दिया गया है। शव की पहचान थाना क्षेत्र के भाटीकान्दर निवासी सोना मरांडी के रूप में उसके पुत्र मनोज हांसदा की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक कटा हुआ पैर देखा था। इसकी सूचना चौकीदार जतन मुर्मू को दिया।
चौकीदार जतन मुर्मू ने रविवार की सुबह अमड़ापाड़ा थाना जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस अगल-बगल की खुदाई कर शरीर के बाकी हिस्सों को ढूंढने लगी। काफी खोज बीन के बाद नदी के किनारे बहती पानी के धार को रोक कर बालू को जांघ भर खुदाई करने के बाद शरीर का बाकी हिस्सा मिला। पैर, हाथ, धड़ और सर अलग-अलग छह हिस्सों में बरामद हुआ। पुलिस सभी अंगों को उठाकर थाना ले आयी। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र मनोज हांसदा के बयान पर मामला दर्ज कर 8 आदमी को आरोपी बनाया गया है एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम के निर्देश पर एसआई टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
उधर मृतक के पुत्र मनोज हांसदा ने शनिवार को अपने मां की गुमशुदगी का सूचना पुलिस को दिया था पुलिस को बताया कि मेरी मां सोनामुनी मरांडी 24 फरवरी से लापता है। गांव के ही लोगों ने मेरी मां को डायन कह कर प्रताड़ित करता था। मुझे शक है कि मेरी मां का हत्या गांव के बाबूराम हांसदा, नासिर हांसदा, माहा हेम्ब्रम, बाबूराम किस्कु, मानवेल हेम्ब्रम, मोतीलाल हेम्ब्रम, मांझी टुडू और महेश्वर किस्कु ने मिलकर किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोना मरांडी की हत्या डायन बिसाही को लेकर की गई है।