भुली। अम्बेडकर विचार मंच के द्वारा अम्बेडकर चौक एवम अम्बेडकर पार्क में रंग ,पेंट एवम मरम्मती कराने के संबंध में भूली बी०टी ०ए० प्रबंधक को आवेदन पत्र दे कर मांग की गई कि अम्बेडकर जयंती से पूर्व कार्य को करवाया जाय । १४ अप्रेल को जयंती और १८ अप्रेल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
मौके पर मुख्य रूप से अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राहुल कुमार पासवान , विजय दास महासचिव – बिजेंद्र भारती , उपाध्यक्ष- जयराम प्रसाद , सचिव- अजय पासवान , महामंत्री – सूरज पासवान , कैलाश गुप्ता , उदय कुमार , सूरज कुमार मौजूद थे।
Categories: