धनबाद झरिया असलम अंसारी। ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन ने 4 मार्च को आद्रा डिवीजन ईस्टर्न रेलवे एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं रेलवे पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई एवं रेलवे कर्मचारियों एवं स्टाफ की समस्या की निदान करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।
यह मांग पत्र रेलवे के स्थित भोजूडीह न्यू भवन सीएमआर कार्यालय में रेलवे के जीएम मैडम को सौंपा गया। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के आद्रा डिवीजन के अध्यक्ष बीसी कल आंधी सचिव बीवी राव एवं महोदय भागा के सचिव राधारमण राणा बोकारो के प्रवीण कुमार पासवान एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में रेलवे जीएम मैडम को सभी कर्मचारियों की हित में मेमोरेंडम सौंपा गया। जीएम मैडम ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मांग पत्र पर विचार किया जाएगा।