झारखंड के पहलें खोरठा कॉमेडी वीडियो एल्बम निर्माता नरेश कुमार का संघर्ष और सफलता की कहानी

0 Comments


बगोदर (गिरिडीह)। झॉलीवुड अपने अस्तित्व को लेकर संघर्षरत हैं और इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार इसे आगें बढ़ाने में निरंतर लगें हुए हैं।डिजिटल मंच के माध्यम से लगातार गीत संगीत,कॉमेडी लघु फ़िल्म व पूर्ण फ़िल्म आदि झॉलीवुड निर्माता रिलीज कर ही रहें हैं।लेकिन,इस इंडस्ट्री की नींव रखने में कई लोगों ने अपना योगदान दिया।जिनमें से एक हैं बनपुरा गाँव बगोदर के नरेश कुमार।जिन्होंने आज अपने अभिनय,लेखन,निर्देशन व निर्माण से लोकप्रियता अर्जित की एवं अपनी एक अलग पहचान बनाई।

नरेश कुमार का जन्म एक किसान परिवार में हुआ।परिवार में छः भाई हैं।माता उमिया देवी पूर्ण रूप से गृहणी व पिता अर्जुन महतो पूर्ण रूप से किसान हैं।प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई नरेश ने अपने गृह क्षेत्र में ही पूरी की।जिसके बाद खेती बाड़ी करते व कभी चालक तो कभी बिजली मिस्त्री का काम किया करते थे।लेकिन,आज इनका अपना खुद का यूट्यूब चैनल न्यू खोरठा कॉमेडी सीरीज हैं।जिस पर अभी तक 70 से 75 कॉमेडी वीडियो शॉर्ट फिल्म रिलीज कर चुकें हैं।वर्तमान में पूर्णतः यूट्यूबर हैं और अभिनय के जरिये ही अपनी जीविका चलातें हैं।
वर्ष 2004 से झॉलीवुड में इनका कार्य प्रारंभ हुआ।बतौर निर्माता इन्होंने कॉमेडी वीडियो एल्बम का निर्माण शुरू किया।जो बहुत ही सफल साबित हुआ।इन्होंने खलासी का काम करते हुए पैसे जुटा कर पहला खोरठा कॉमेडी वीडियो एल्बम दारू पियावे पुजारी बनाया।जो सुपरहिट रहीं और इसके अनुमानित 39 लाख कैसेट्स बिकें।इसके बाद यूँ ही लगभग दर्जनों से अधिक कॉमेडी वीडियो एल्बम बनतें गए और बाजार में जबरदस्त तरीकें से बिक़तें गए।उस समय नरेश लेखन व निर्माण का कार्य करते थे।
वर्ष 2012 से इन्होंने अभिनय करना भी शुरू किया और बतौर अभिनेता इन्होंने खोरठा,भोजपुरी,संथाली,बंगाली और हिंदी भाषा में फिल्में भी की।हिंदी में वेब सीरीज द जंगल ट्रिप में मुख्य खलनायक आदिवासी समुदाय के प्रधान का किरदार कियें हैं।जो जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।वहीं भोजपुरी में अरविंद अकेला कल्लू और प्रवेश लाल यादव के साथ भी फिल्में भी की।जो किसी कारण अभी तक रिलीज नहीं हो पाई हैं।खोरठा फ़िल्म तोर चाहत में किये जो रिलीज हो चुकी हैं।जबकि,कई फिल्मों के लिए इन्हें ऑफर मिला हैं।जिसकी शूटिंग जल्दी ही होने वाली हैं।
एक्टिंग को लेकर इन्होंने न ही कोई ट्रैनिंग ली हैं और न ही ज़्यादा किन्ही से सीखने का मौका मिला।देखतें देखतें सीख गए और करते करते अनुभव भी हो गया।लेकिन,नरेश ने बताया कि कोडरमा के अभिनेता व निर्देशक प्रभाकर पांडे का थोड़ा बहुत साथ मिला।जिससे अनुभव हुआ और कई चीजों की जानकारी भी मिली।महुआ टीवी चैनल के कॉमेडी रियलिटी शो में असफल होने के बाद वापस झारखंड आकर काम शुरू किए।जहाँ से कोडरमा के प्रभाकर पांडे भी जुड़े।भविष्य में नरेश कुमार यूट्यूब पर काम करते ही रहेंगे।साथ ही फिल्मों में भी नजर आयेंगे।आज भी अपने बुरें दिनों को भूलें नहीं हैं।जरूरत पड़ती हैं तो अन्य काम भी करते हैं।इनका मानना हैं कि लोगों को दुनिया में अच्छे और बुरें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।काम कोई छोटा या बड़ा नहीं हैं।बस इंसान बनकर जियो और एक दूसरें का सम्मान करों।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *